बसंतपुर: जदयू कार्यसमिति की बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम में गुरुवार की शाम जदयू कार्यसमिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया। प्रखंड अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व में बनी मोदी सरकार के नौ साल में कार्य सिर्फ मौखिक और दिखावटी रूप में हुआ है। गरीब गरीब होते जा रहे हैं और पूंजीपति धनवान होते जा रहे हैं आजादी के बाद से 67 साल में 14 प्रधानमंत्रियों ने मिलकर कुल 55 लाख करोड़ रुपये का विदेशी कर्ज लिया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं मोदी ने अपने 09 नौ वर्षों के कार्यकाल में अकेले 85 लाख करोड़ रुपये का विदेशी कर्ज लिया है, फिर भी भाजपा के लोग नरेंद्र मोदी को विश्व गुरु बता रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने युवा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर जहां युवाओं को हुनरमंद बनाया, वहीं योजना चलाकर बेरोजगारों को रोजगार एवं नौकरी दिलाने में मदद की। बैठक में विधानसभा प्रभारी प्रमोद पटेल, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, पार्टी नेता संदेश महतो, डा. आशुतोष कुमार सिंह, आजाद खान, कृष्णा कुमार, अंकुर कुमार तिवारी समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।