परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के सूर्यपुरा पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ रोचना माद्री, बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ सुनील कुमार, मुखिया शांति देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे यही जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने सात निश्चय योजना की विस्तृत जानकारी दी।
इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों ने भी जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया तथा इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा. कुमार रविरंजन के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कई लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए। इस मौके पर पूर्व मुखिया रामपारस राय, सरपंच उमरावती देवी,बृजकिशोर राय, विजय कुशवाहा, रामसूरत राय, अख्तर हुसैन, अमित कुमार, शंभू राम, कलामुद्दीन मियां समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।