परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के सिपाह स्थित प्राथमिक मकतब में रविवार को बसंतपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान के प्राधिकृत अधिवक्ता परशुराम सिंह , पीएलवी शैलेश कुमार ने कई नियमों की जानकारी दी।
विज्ञापन
इस दौरान महिलाओं तथा बच्चों की तस्करी तथा उनके व्यावसायिक लैंगिक शोषण के संबंध में चर्चा करते हुए ऐसे पीड़ितों की राहत, पुनर्वास योजना तथा इससे संबंधित मुकदमे की पैरवी के लिए निशुल्क अधिवक्ता तथा उनके क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा देने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को अज्ञात व्यक्तियों के साथ कहीं नहीं जाने देने के लिए कहा गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिव मंगल सिंह समेत कई शिक्षक, छात्र-छात्राएयं तथा ग्रामीण मौजूद थे।