बसंतपुर: बैठक में प्रधानाध्यापकों की एल्बेंडाजोल की खुराक देने की दी गई जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में 23 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता पर चर्चा की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं सहित शिक्षक को भी एल्डबेंडाजोल की खुराक देने पर विस्तृत जानकारी दी। एल्बेंडाजोल के डीसी मुकुंद कुमार ने कहा कि एक से दो साल के बच्चों को एल्बेंडोजोल टेबलेट की हाफ गोली चूर्ण कर दी जानी है तथा तीन साल से लेकर 19 साल के सभी बच्चों को एक गोली दी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को दवा खिलाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। जैसे बच्चे खाना खाएं है या नहीं, पहले से बीमार बच्चे को दवा नहीं देना है, या कोई बच्चा घर से आज दवा खा कर आए हों तो उसको भी खुराक नहीं देनी है। बीईओ ने बताया कि अगर कोई बच्चा 23 सितंबर को खुराक लेने से छूट जाए उस बच्चे को मापअप दिवस 27 सितंबर को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिवमंगल सिंह, हृदयानंद सिंह, संजय राम, कुमुद सिंह, पुष्पा कुमारी, रेणु कुमारी, मकसूद आलम, शिवकुमार तिवारी, अमजद आलम,आदि मौजूद थे।