परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने मंगलवार को राजापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालय का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक जगह अनियमितता पाई गई है। राजापुरआंगनबाड़ी केंद्र संख्या 71 पर 11 बच्चे उपस्थित, केंद्र संख्या 102 पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था, केंद्र संख्या 109 अस्त व्यस्त गंदगी तथा बच्चों की संख्या नौ थी। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ड्रेस में नहीं पाई गई। बच्चों को बैठने की व्यवस्था नहीं थी।
पूछने पर बताया गया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा कोई सामग्री उपलब्ध नहीं कराया जाता। कोई महिला पर्यवेक्षिका भी नहीं आती हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजापुर कन्या के प्रधानाध्यापक सुरेश राय लगातार आकस्मिक अवकाश में और सुरेश कुमार यादव बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। जांच में चार शिक्षको में दो उपस्थित तथा दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। साथ ही मध्याह्न भोजन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था। उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मियो से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।