परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर गांव से महिलाओं ने गांव में शांति सद्भाव के लिए बुढ़िया माई के पास हो रहे पूजा पाठ को लेकर कलशयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाला। श्रद्धालुओं ने बसंतपुर गांव होते हुए बसंतपुर बाजार, डाकखाना रोड होते हुए मुख्य मार्ग एसएच-73 से कड़ही धमही नदी के पास जल भरी मंत्रोच्चारण के साथ किया। बुढ़िया माई के पास ग्रामीणों के सहयोग से पूजा पाठ का कार्यक्रम चार वर्षों से चल रहा है।
विज्ञापन
ग्रामीणों ने हर साल गांव में आपसी सद्भाव बनाने के लिए पूजा पाठ करने का निर्णय लिया है। इस दौरान बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमें दूर दराज के श्रद्धालु भाग लेते हैं। गांव के समाजसेवी भुवाली महतो ने सर्वप्रथम यह पहल गांव के लोगों से रखी थी। मौके पर दिनेश चंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, मोतीलाल महतो व राजेश महतो थे।