बसंतपुर: अखंड अष्टयाम को निकली कलश यात्रा

0
kalash yatra in siwan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के शहरकोला गांव स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित अखंड अष्टयाम के लिए मंगलवार को आचार्य पंडित जितेंद्र दुबे तथा दिनेश दुबे के नेतृत्व में मंदिर परिसर से हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से आरंभ होकर कन्हौली, हुस्सेपुरनंद होते हुए शामपुर धमई नदी पहुंची जहां आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर जल भरा गया। उसके बाद कलश यात्रा पुन: पूजा स्थल पर पहुंची जहां कलश स्थापित की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूजा समिति के सदस्य महंत प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे का अखंड अष्टयाम बुधवार से आरंभ होगा तथा इसका समापन गुरुवार की शाम होगा। यजमान के रूप में ब्रजेश राय व उनकी पत्नी हैं। अष्टयाम की समाप्ति के बाद गुरुवार की रात दो गोला कीर्तन का आयोजन किया गया है। इसमें छपरा के कलाकार अर्जुन यादव तथा बिट्टू तिवारी के बीच कीर्तन का मुकाबला होगा। इस मौके पर ओमप्रकाश राय, राजमंगल राय, रंजीत यादव, अबू कुमार, हरिचरण महतो, ललन साह, हरेंद्र राय समेत पूजा समिति सदस्य एवं काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।