परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी पंडाल परिसर से शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि की पूर्व संध्या शुक्रवार को आचार्य पंडित शिवमंगल मिश्र के नेतृत्व में हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूजा पंडाल से आरंभ होकर थाना रोड, पुरानी बाजार, सोनारपट्टी, पोस्ट आफिस मोड़ , प्रखंड कालोनी होते हुए कोड़र स्थित धमई नदी के समीप पहुंची जहां आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की रस्म अदा की गई।
इसके बाद कलश यात्रा पूजा पंडाल पहुंच संपन्न हो गई। आचार्य ने बताया कि सप्तमी तिथि को इस जल से पूजा अर्चना की जाएगी। कलश यात्रा के दौरान जयकार एवं देवी गीत से वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में 501 कन्या के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। इस दौरान पूजा समिति के सदस्य सक्रिय थे। वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडी में केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बना पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।