✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेढ़वा गांव स्थित खेढ़वा माई मेला शुक्रवार से आरंभ होगा। इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मेले में अनुमंडल स्तर के पुलिस बल तैनात रहेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी। देवी स्थान के पूरब कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कुछ युवा भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि मेला स्थल की साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था कर ली गई है।
मेला में शांति बहाली के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, इसमें 25 सदस्य शामिल हैं। सभी सदस्य अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इनका सहयोग पुलिस भी करेगी। कंट्रोल रूम से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी। वहीं खेढ़वा गांव के भी कुछ युवा पुलिस की सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। बसंतपुर के सीओ तथा भगवानपुर के सीओ भी अपने दलबल के साथ मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि इस मेले में बलि प्रथा का भी प्रचलन है। इसमें काफी संख्या में लोग बकरे की बलि देते हैं, लेकिन इस स्थल पर एक भी मक्खी दिखाई नहीं देती है। यह मेला करीब तीन-चार दिनों तक रहता है।