- पार करते समय तेजी से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया
- दुर्घटना के बाद गिरफ्तार ड्राइवर को जेल भेज दिया गया
परवेज अख्तर/सिवान: स्टेट हाईवे-73 पर थाना क्षेत्र के कन्हौली में शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मैजिक गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोरमा टोले जलपुरवां गांव के स्व. बच्चा राम का पुत्र दया राम था। लोगों ने गंभीर रूप से घायल ड्राइवर दया राम को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे तत्काल गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के लिए गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में मीरगंज-फुलवरिया मार्ग पर सबेया हवाई अड्डा के पास जख्मी ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। परिजन उसके शव को लेकर सीवान सदर अस्पताल वापस आ गए। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम को परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक की पत्नी रामावती देवी के बयान के आधार पर बसंतपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। पत्नी ने कहा कि वह अपने पति के साथ घर से बसंतपुर जाने के लिए कन्हौली आयी थी। यहां तीन मुहानी के पास पहुंच वे लोग बसंतपुर जाने के लिए बस पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहे थे। वह सड़क पार कर गई। लेकिन जब उसके पति सड़क पार कर रहे थे, तभी सीवान की तरफ से तेजी से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को प्रखंड कार्यालय के पास पकड़ लिया गया। ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार ड्राइवर देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के जयराम कौड़िया गांव के हरदेव प्रसाद का पुत्र छोटेलाल प्रसाद है। गिरफ्तार ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है।