परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ रज्जन लाल निगम ने प्रखंड के सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ ने मत्स्य पालन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार से जोड़ना, प्रधानमंत्री जीविका लोन सहित अन्य कई प्रकार के लोन संबंधित चर्चा की। बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से किसानों तथा व्यवसायियों को कई प्रकार के लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसका समुचित लाभ लेने की अपील की।
उन्होंने बैंक के पदाधिकारियों ने लोगों को ऋण उपलब्ध कराने तथा ऋणधारकों से समय पर ऋण की वसूली हो इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने को आह्वान किया। बीडीओ ने बैंक अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए गए। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने भी बीडीओ को कई सुझाव दिए तथा कई प्रस्ताव रखे। इस मौके पर बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक रवि कुमार, उद्योग पदाधिकारी प्रदुम्न कुमार, एलडीएम सुरेंद्र पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार अजेय समेत सेंट्रल बैंक के प्रबंधक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शहरकोला के प्रबंधक सहित जीविका के अधिकारी भी उपस्थित थे।