परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजापुर मलाही टोला 11 जून की रात ससुराल वालों ने विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी। मृतका की पहचान गोपालगंज के सिधवलिया थाना के सलेमपुर मलाही टोला निवासी वकील सहनी की पुत्री शशि माला देवी के रूप में हुई। मामेल में मृत शशि माला के पिता ने अपने दामाद जितेंद्र सहनी, ससुर जगमोहन सहनी, सास मुनि देवी, नेहा कुमारी तथा अंजली कुमारी को आरोपित किया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि अपनी पुत्री शशि माला देवी की शादी बसंतपुर थाने के राजापुर मलाही टोला निवासी जगमोहन सहनी के पुत्र जितेंद्र सहनी के साथ छह जून 2022 को की थी। शादी के बाद से फ्रीज और कूलर की मांग पूरा नहीं करने पर मेरी पुत्री को उसके ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे और 11 जून की ससुराल वालों उसकी हत्या कर दी।
ज्ञात हो कि 11 जून को मृतका का शव उसके ससुराल वाले बंद कमरे में पंख से लटका देख घटना की सूचना थाना को दी। इसकी भनक मिलते ही पड़ोसियों ने घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी। सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले सोमवार को अपनी पुत्री के ससुराल पहुंच घटना की सूचना थाना को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा शव पंखे से उतार उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं गिरफ्तारी के डर से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।