बसंतपुर: मधुमेह दिवस पर आयोजित शिविर का चिकित्सा पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच तथा जागरुकता शिविर का आयाेजन किया गया। इसका उद्धाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रवि रंजन ने स्वयं मधुमेह जांच करा शिविर का शुभारंभ किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के सभी 11 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 14 नवंबर से 21 नवंबर तक विशेष रूप से कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों को निशुल्क मधुमेह जांच व परामर्श दिया जाएगा। इस दौरान अस्पताल में लोगों की विशेष जांच कर उन्हें मधुमेह (डाइबिटीज) की पहचान और उससे सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ लोगों के खानपान और जीवनशैली में भी बहुत ज्यादा परिवर्तन हो गया हैं, इस कारण बदलते आहार व्यवहार के कारण लोग बहुत से बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। इन बीमारियों में मधुमेह की बीमारी सामान्य हो गई है। इसे लोग डाइबिटीज या शुगर की बीमारी के रूप में भी जानते हैं। असंतुलित आहार का सेवन, नियमित शारीरिक गतिविधियों की कमी से ज्यादातर लोग डाइबिटीज के शिकार हो रहे हैं। चिकित्सकीय भाषा में इस बीमारी को साइलेंट किलर के रूप में जाना जाता है। इसके लिए लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर बीसीएम सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक सरफराज अहमद, लैब टेक्नीशियन मुस्ताक अहमद और राहुल यादव, परिचारी चंदन कुमार, जीएनएम रूपा रानी, सुषमा कुमारी, रिंकी कुमारी, एएनएम सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे।