बसंतपुर: विधायक ने किया अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के मोलनापुर पंचायत में शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन विधायक देवेशकांत सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंतपुर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने की। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने कहा कि कचरा प्रबंधन के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान देश को गंदगी से मुक्त कर तरह तरह की बीमारियों से निजात पाना के लिए चलाया जा रहा है। इसमें शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण जनता की सहभागिता आवश्यक है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह अभियान सबके भागीदारी तथा दायित्वों को निभाने से ही सफल होगा। इसमें महिलाओं का भी योगदान अहम है। समारोह को विधायक के अलावा प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, सीओ सुनील कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रज्ञा सचान, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार यादव, सीओ, मुखिया रंजीत प्रसाद, मुखिया शिवजी राय,छोटेलाल चौधरी, प्रो. राम पारस राय ने संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।