परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मोतिहारी बनाम सिवान टीम के बीच खेला गया। इसमें मोतिहारी की टीम 20 रन से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर तथा टास खेल का शुभारंभ कराया। टास जीतकर सिवान टीम पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मोतिहारी की टीम 18.4 ओवर में 169 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिवान की टीम 18.4 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 149 रन पर ही सिमट गई।
इस प्रकार मोतिहारी की टीम 20 रन से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। 104 रन बनाने वाले मोतिहारी टीम के अली अफरोज मैन आफ मैच तथा आठ विकेट लेकर तथा 48 रन बनानेवाले सिवान टीम के सैफ खान को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथियों में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक देवेशकांत सिंह, बीडीओ रज्जन लाल निगम, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, सीओ सुनील कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुखिया छोटेलाल चौधरी, नजीर अंसारी, रंजीत प्रसाद लक्ष्मण सिंह, सचिव रंजित प्रसाद, सुजीत सिंह समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।