परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय खेल मैदान में चल रहे डा. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में का सेमीफाइनल गुरुवार को मोतिहारी बनाम मुजफ्फरपुर टीम के बीच खेला गया। इसमें मोतिहारी की टीम पांच विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गई जिसका सिवान टीम के साथ फाइनल होगा। आरंभ में पूर्व सांसद ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा टास करा खेल का शुभारंभ कराया।
टास जीतकर मुजफ्फरपुर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी मोतिहारी की टीम 19.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीत ली। इस मौके पर डा. नसीम अख्तर, मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह, रंजीत प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, सुजीत सिंह समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

















