बसंतपुर: बसांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में मुखिया फंसे

0
  • मुखिया प्रत्याशी आदित्य आनंद ने दर्ज कराई एफआईआर
  • राजनीतिक साजिश के फंसाने का प्रयास किया गया: सोनू

परवेज अख्तर/सिवान: सातवें चरण के मतदान को लेकर बसांव बाजार पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह फंस गए हैं। इस घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में बसांव निवासी स्व. आनंद बिहारी सिंह के पुत्र मुखिया प्रत्याशी आदित्य आनंद ने बताया कि राजधारी मोड़ पर सब्जी खरीदने जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए निवर्तमान मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह, प्रकाश सिंह, चुन्नू सिंह, चंदन सिंह, नीतीश सिंह व रंजय सिंह ने पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। साथ पास में रखे पंद्रह सौ रुपया ले लिया। चुनाव समाप्त होने के बाद उक्त घटना को लेकर सोमवार की शाम गांव में अफरातफरी मच गई। मारपीट में जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी बसंतपुर भेज गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां चिंताजनक स्थिति में चिकित्सकों ने एक को सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच काफी तनाव उत्पन्न हो गया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चुनाव के रोज हुए दो पक्षों में मारपीट को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह भी शामिल हैं। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी। इधर आरोपित मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि घटना मतदान के समय की है। मुखिया प्रत्याशी के साथ मारपीट की घटना मठिया टोला स्कूल के बूथ संख्या 3, 4 की है। जिसे वहां मौजूद सभी ने देखा है। घटना के समय मैं पंचायत भवन स्थित बूथ पर खुद वोट डालने गया था। राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।