परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में बुधवार को डा. राजेंद्र प्रसाद टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच मुजफ्फरपुर बनाम वैशाली टीम के बीच खेला गया। इसमें मुजफ्फरपुर की टीम आठ रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। इसके पूर्व मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी तथा बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथलेश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा टास करा खेल का शुभारंभ कराया।
टास जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में 130 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी वैशाली की टीम 19. 5 ओवर में 122 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार मुजफ्फरपुर की टीम आठ रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से आपस में सद्भावना का उदय होता है। खेल में जीत हार मायने नहीं रखता खेल का प्रदर्शन किसका बेहतर रहा, यही उद्देश्य होना चाहिए। इस मौके पर टूर्नामेंट के रंजीत प्रसाद, सुजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।