परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डा. अजीत कुमार पर हमले के विरोध में शनिवार को भी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी सेवाएं बाधित रहीं। सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी आरोपितों की गिरफ्तारी एवं अपनी सुरक्षा की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान इलाज कराने आने वाले मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा।
चिकित्सक व कर्मियों का कहना था कि जब तक आराेपितोंं की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है स्वास्थ्य सेवा चालू नहीं होगी। ज्ञात हो कि 13 अगस्त की शाम बसंतपुर जिला पार्षद रेणु यादव तथा उनके समर्थकों द्वारा चिकित्सक डा. अजीत कुमार से गाली गलौज, 1500 रुपये छीनने व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में चिकित्सक अजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर जिला पार्षद रेणु यादव समेत 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। इस घटना के विरोध में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी बुधवार से स्वास्थ्य सेवा बाधित कर दिए हैं।