परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय से महाराजगंज जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई। इस कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान छोटी-छोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। सड़क टूटने से कई जगह गड्ढे बन गए हैं, साथ ही घरों, दुकानों का पानी इन गड्ढों में भर जाता है। इस कारण पैदल व वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बताते हैं कि बसंतपुर डीवीएस पब्लिक स्कूल के पास बसे दलित लोगों द्वारा चापाकल का पानी इस सड़क पर गिराया जाता है। साथ ही महिलाओं द्वारा घर का कचरा सड़क पर फेंक दिया जाता है।
इसकी सफाई नहीं होने से कचरे से दुर्गंध निकलता रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत गठित हुई तो लोगों को खुशी हुई कि अब मोहल्ले में सड़क की साफ-सफाई, जल निकासी, पानी आदि की सुविधा मिलेगी, लेकिन अब तक नगर पंचायत के पदाधिकारी तथा मुख्य पार्षद हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी का स्थानांतर हो गया है। इस कारण यहां के लोग समस्याओं से ऊब चुके हैं। ज्ञात हो कि इस मार्ग से भगवानपुर, गोरेयाकोठी के पूर्वी व उतरी क्षेत्र, लकड़ी नबीगंज और बसंतपुर के लोग अनुमंडल मुख्यालय आते-जाते हैं। उन्हें इन परेशानियों से जूझना पड़ता है।