- छपरा के कोर्ट में पुलिस ने दर्ज कराई विवाहिता के 164 का बयान
- इसुआपुर थाने में दर्ज हुई थी दहेज के लिए हत्या की एफआईआर
परवेज अख्तर/सिवान: मृत महिला को जिंदा देखने के लिए देर शाम तक बाजार में चर्चा होती रही। मृत घोषित महिला की एक झलक पाने के लिए उसके आने का इंतजार करते रहे। उसके नहीं आने से परिजनों समेत स्थानीय लोगों के मंसूबे पर पानी फिर गया। बसंतपुर के अजय प्रसाद के पुत्र अंकित कुमार ने इसुआपुर थाने में दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद नेहा कुमारी उर्फ दिव्या के ससुराल वाले कई माह से फरार चल रहे थे। इस घटना में एक अज्ञात महिला के शव को डीएनए जांच के लिए भेजा गया था। इस दौरान कुछ दिनों के बाद कथित मृत नेहा कुमारी उर्फ दिव्या द्वारा बसंतपुर व इसुआपुर के पुलिस पदाधिकारी को फोन कर अपने को जीवित व सकुशल रहने की जानकारी दी थी।
मंगलवार को एसडीजेएम अनूपमा के न्यायालय छपरा में पुलिस ने 164 का बयान दर्ज कराया। दर्ज बयान में नेहा ने बताया कि उसकी शादी उसकी मर्जी के बिना हुई थी। वह अपने मर्जी से दिल्ली चली गई थी। दिल्ली में नौकरी करने लगी। उसका किसी ने अपहरण या हत्या नहीं किया है। उसने बताया कि वह नहीं तो ससुराल जाना चाहती है ना ही अपने घर। उसने कहा कि वह नौकरी करने दिल्ली जाना चाहती है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना का खुलासा करने में बसंतपुर व इसुआपुर की पुलिस काफी दिनों से लगी थी।