परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर नगर पंचायत की घोषणा से लोगों में काफी खुशी व्याप्त थी। स्थानीय लोग इस बात से खुश थे कि अब नगर पंचायत का विकास होगा। शहरी क्षेत्र को मिल रही सुविधाओं की तरह ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी लाभान्वित होगी लेकिन लोगों को अब तक निराशा हाथ लगी है। इससे लोगों में क्षोभ व्याप्त है।
विज्ञापन
नल जल की गड़बड़ी, साफ-सफाई में अनदेखी या सड़कों पर जलजमाव पूर्व की तरह ही है। इसको लेकर स्थानीय लोग जब प्रखंड के पदाधिकारी कहते हैं कि नगर पंचायत द्वारा उक्त कार्यों को कराया जाएगा । इस संंबंध में उप मुख्य पार्षदद अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी का पद रिक्त है, इसलिए नगर पंचायत में विकास कार्य बाधित है।