बसंतपुर: महादलित नेता के घर छापेमारी से लोगों का गुस्सा फूटा

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुरनंद गांव में रविवार की दोपहर स्थानीय थाने की पुलिस ने महादलित नेता त्रिभुवन राम के घर पर शराब होने की आशंका जताते हुए घर में छापेमारी करने पहुंच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जिस समय पहुंची उस समय महादलित नेता घर पर नहीं थे। अचानक पहुंचे बसंतपुर थाने के एएसआई ने जितेंद्र कुमार राम तलाशी नियमों का पालन किए बगैर घर में प्रवेश कर गए। पुलिस की अवैध कार्रवाई को देखकर कुछ ही पल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट कर कार्रवाई पर आपत्ति जताने लगी। पुलिस ने बताया गया कि कंट्रोल रूम को किसी ने सूचना दी थी। उसी आधार पर छापेमारी की गई है। लोगों का कहना है कि महादलित नेता सिविल सोसाइटी के सक्रिय सदस्य हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अन्याय, भ्रष्टाचार और लोगों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ते रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने पूरे वस्तुस्थिति की सूचना स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को दी। सांसद ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। किसी भी सम्मानित व्यक्ति के विरुद्ध सूचना मिलने पर भी नियमानुकूल कार्रवाई होनी चाहिए। वे पूरे प्रकरण को पुलिस के वरीय अधिकारियों से जांच कराने के लिए व गलत सूचना देने वाले व गलत कार्रवाई करने वाले दोषी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि वे मामले की जांच करा रहे हैं। जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।