परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रविरंजन की अध्यक्षता में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में 10 से 23 फरवरी चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान पर चर्चा हुई। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जन जागरुकता पर बल दिया गया तथा इसका क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया। प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दो से अधिक आयु के बच्चों को अल्बेंडाजोल तथा बीईसी की टिकिया खिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसमें गर्भवती महिला तथा बीमार लोगों को नहीं दवा नहीं खिलाई जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के भी सहयोग को आवश्यक बताया गया तथा कार्य में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में डीपीओ अभिषेक कुमार, जुलेखा फातिमा, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. आतिफ, रेमी फर्नांडिस, सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामपारस राय, राजापुर पंचायत के मुखिया शिवजी राय, चंदन कुमार, लालबाबु ठाकुर, अग्निश कुमार, साकेत कुमार, कमलेश्वर सिंह, एएनएम रेणु, फुलमनी ब्राउज, सीमा कुमारी, जीएनएम रूपा रानी, रिंकी कुमारी आदि मौजूद थीं।