परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र शहरकोला के संचालक से आज्ञा में हुई लूट को लेकर सीएसपी से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र के ग्राहकों ने इसका विरोध जताया। बताया जाता है कि सीएसपी संचालकों से दिन-ब-दिन हो रही आपराधिक घटना को लेकर अब ग्राहक भी सदमे में हैं। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि यह घटना पुलिस की निष्क्रियता है। ऐसे में पुलिस सक्रिय रहती तो अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं देते। ऐसे में बसंतपुर क्षेत्र के कई सीएसपी संचालक भी पूर्व में लूट के शिकार हो चुके हैं। क्षेत्र के रामपुर से बेखौफ अपराधियों ने चार लाख दो हजार की लूट कर ली थी। इस घटना के तुरंत बाद सोहिलपट्टी के संचालक से अपराधियों ने पांच लाख 80 हजार रुपया लूट लिया था। ऐसे में सीएसपी संचालकों ने इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग एसपी से की है।
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि टेक्निकल टीम का गठन कर अनुसंधान जारी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।