बसंतपुर: कन्हौली में लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी

0
  • जलजमाव से परेशान ग्रामीणों का विरोध
  • एक गांव से दूसरे गांव जाने में परेशानी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के कन्हौली पंचायत के उसरी बैदा-बैदी चंवर के पास दो दर्जन से अधिक घरों में चंवर का पानी घुस गया है। वहां बसे दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस जाने से लोगों में त्राहिमाम मच गया है। चंवर के पास बसे अत्यंत पिछड़ी जाति के लोगों ने अपनी बदहाली से नाराज होकर जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश को लेकर पानी भर जाने से उनके घरों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही जलजमाव हुआ था। जलजमाव की स्थिति को लेकर यहां गंदे पानी से बीमारी व कीड़े मकोड़ों का डर सता रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए 4 से 5 फीट पानी पार करके जाना पड़ता है। इससे मुसीबत खड़ी हो गई है। एसएच-73 से कुछ ही दूरी पर बसा हुआ यह गांव है। जबकि किसी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाया गया। जिससे लोगों को मुसीबतें उठानी पड़ रही है। मौके पर उमा महतो, वर्मा महतो, साहेब महतो, सुग्रीव महतो, अशोक महतो, सतन महतो, अवधेश महतो, कमलेश महतो, प्रभावती देवी, कुंती देवी, चंद्रावती देवी, कांति देवी, पुष्पा देवी, रीना देवी, पूजा देवी, लालती देवी ने विरोध जताया।