परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, बीडीओ रज्जन लाल निगम, भाजपा नेता रंजीत प्रसाद, पुष्पेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि पदाधिकारियों को दिव्यांगजनों का रजिस्टेशन पूर्ण पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही किसी तरह का यंत्र तथा अन्य सुविधा मिल सकती है। इसमें सिवान से आए चिकित्सक मोहित कुमार, रवि कुमार, किशन सरोज, नरेश कुमार, बसंतपुर के डा. मोनिका शैलेश, चंदन कुमार, मेघनाथ पासवान, रूपा कुमारी, मंटू सिंह, मुना कुमार आदि मौजूद थे।