बसंतपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त जवान की मौत

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के बैजू बरहोगा में गुरुवार की देर शाम एक वाहन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त आरपीएफ जवान की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। मृतक की पहचान बैजू बरहोगा निवासी लालदीप प्रसाद मांझी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालदीप मांझी गुरुवार की देर शाम भोजन करने के बाद बैजू बरहोगा के कुछ दूरी पर सड़क किनारे टहल रहे थे। तभी उत्तर दिशा से तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा भी रेफर कर दिया गया। स्वजन उनका इलाज सिवान स्थित एक निजी अस्पताल में कराने लगे जहां इलाज के दौरान देर रात्रि में मौत हो गई। इसके बाद स्वजन शव लेकर घर लेकर चले आए। उनकी मौत की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया संदेश महतो एवं सरपंच संतोष सिंह ने स्वजनों को ढाढ़स बंधाया तथा घटना की सूचना थाने को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार प्रेषण तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। बताया जाता है कि लालदीप प्रसाद मांझी 1995 में आरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए थे। वहीं स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी फुलझड़ी देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से पूरे गांव में शोक का माहौल है।