परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय से महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय को जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क टूटने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, इस कारण इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस संंबंध में स्थानीय लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था। इसके बावजूद भी इस सड़क की स्थिति नहीं बदली है। सड़क की जर्जरता के कारण राहगीरों को चलने में काफी परेशानी होती है। वहीं बसंतपुर डीवीएस पब्लिक स्कूल के पास बसे दलित लोगों के चापाकल का पानी दिन-रात इस सड़क पर गिरता रहता है। साथ ही सड़क किनारे कचरे का अंबार लगा रहता है।
पानी व कचरे के दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी होती है। इस संबंध में लोगों को सड़क पर पानी गिराने से जब रोका जाता है तो उन लोगों द्वारा नाली निर्माण की मांग की जाती है। ज्ञात हो कि इस सड़क से भगवानपुर हाट, लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, गोरेयाकोठी के ग्रामीण अनुमंडल मुख्यालय आना जाना करते हैं। सड़क जर्जर होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया, लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इससे लोगों में भी रोष है।