परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली स्थित एनएच 227 ए पर मंगलवार की देर शाम राहगीर से मोबाइल व बाइक छीनने के दौरान ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान कोड़र निवासी कार्तिक सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह उर्फ पुन्नू सिंह के रूप में हुई है। कार्तिक सिंह एक सप्ताह पूर्व ही जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम कार्तिक सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह अपने दो साथियों के साथ मिलकर कन्हौली के पास एक राहगीर से मोबाइल व बाइक छीनने का प्रयास कर रहा था। इस क्रम में उसने फायरिंग भी की। राहगीर के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
इस क्रम में ग्रामीणों ने कार्तिक सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह उर्फ पुन्नू सिंह को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी थाने को सूचना दी। इस दौरान उसके अन्य दो साथी भागने में सफल रहे गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच उसे हिरासत में लेकर थाना लाई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस बरामद किया गया है, जबकि उसके भागे दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फरार दोनों बदमाश सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर निवासी उदय सम्राट उर्फ उदय प्रताप सिंह व गड़खा थाना क्षेत्र के मुसेहरी निवासी रजनीश सिंह है। बताया कि सभी बदमाशों के साथी के विरुद्ध पूर्व में लूट एवं आर्म्स एक्ट का मामला भगवान बाजार थाना में दर्ज है।