परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में गंदगी का अंबार लगे रहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वार्डवासी संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना से भयभीत हैं। गंदगी को ले लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। इस मौके पर वार्डवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। मोहल्ले वासियों का कहना था कि यहां एक माह में तीन-चार बार ही सफाई की जाती है।
विभाग द्वारा सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण मोहल्ले में गंदगी फैली रहती है। जहां-तहां कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता है। वहीं सडकों पर पानी बहने से स्थिति नारकीय हो जाती है। इस कारण लोगों को इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है। बरसात के दिनों में यहां की स्थिति और बदतर हो जाती है। वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में एनजीओ द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है। विरोध जताने वालों में योगेंद्र महतो, बृजेश प्रसाद, केदार सिंह, रंजीत महतो, देवनाथ महतो आदि शामिल थे।