बसंतपुर: फायरिंग करने वाले को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया

0
  • बभनौली गांव में फायरिंग कर पैदल ही भाग रहा था
  • बभनौली में महिला पर गोली चलाने का आरोपित है

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में एक महिला पर गोली चलाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित स्थानीय ओपी क्षेत्र के बाजितपुर गांव के खुश मोहम्मद का बेटा रहमुद्दीन है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक देसी पिस्टल व खाली मैगजीन बरामद किया है। देशी पिस्टल मेड इन इटली का बताया जा रहा है। घटना को लेकर स्थानीय ओपी प्रभारी सूरज प्रसाद ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था की ड्यूटी में थे। तभी, बसंतपुर पुलिस से उन्हें सूचना मिली की एक आरोपित बभनौली गांव में फायरिंग कर पैदल ही बाजितपुर की तरफ भाग रहा है। इसके बाद ओपी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर भाग रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए आरोपित से गहन पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फायरिंग में एक महिला बाल-बाल बची

बभनौली में फायरिंग में एक महिला बाल-बाल बच गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम बाजितपुर निवासी खुश मोहम्मद के पुत्र रहीमुउद्दीन अंसारी ने बभनौली गांव में आकर बभनौली निवासी बच्चा राय की पत्नी सुशीला देवी पर फायरिंग कर दी। वह वहां उसके पुत्र को ढूंढ रहा था। जिसमें महिला बाल-बाल बच गई। लोगों के पहुंचने से पहले वह वहां से भाग गया जिसे बाद में लकड़ीनबीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के घर के पास से पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है।