परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर विश्व का शैक्षणिक विकास तकनीकी शिक्षा के कारण हुआ है। तकनीकी शिक्षा से वर्तमान समय में हर काम आसान हो गया है। तकनीकी शिक्षा के कारण दुनिया कर लो मुट्ठी में जुटी है शिक्षा जगत। यह बातें बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शनिवार को बसंतपुर स्थित आरएसयू कालेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी परिसर में एक समारोह को संबोधित करते हुए कही। मौके पर शायर कमर सिवानी की अध्यक्षता में “तकनीकी शिक्षा एवं भारत का भविष्य” विषयक संगोष्ठी एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तकनीकी शिक्षा की देन कंप्यूटर, लैपटाप, मोबाइल के अलावा सभी प्रकार की ई-सेवा हैं। कहा कि आज हम तकनीकी शिक्षा के बदौलत घर बैठे रेल टिकट प्राप्त करते हैं।
तकनीकी शिक्षा है कि कोसों दूर बैठे स्वजनों, रिश्तेदारों से हम मोबाइल से बात ही नहीं बल्कि सामने-सामने रूबरू होते हैं। इस अवसर पर सखिरी के प्रबंध न्यासी उर्मिला सिंह, प्रो. लड्डन खां, कालेज के अध्यक्ष चंद्रभूषण यादव, सचिव उपेंद्रनाथ यादव, रामसुंदर चौधरी, डा. बी के तिवारी, संदेश महतो, वकील राय, निक्की कुमारी, बबली कुमारी आदि उपस्थित थीं। इस अवसर पर कालेज के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नियोजित शिक्षकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।