बसंतपुर: आंध्रप्रदेश से युवक का शव आते ही मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर निवासी जगन्नाथ प्रसाद के पुत्र राजेश्वर प्रसाद की आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आठ मार्च की शाम तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। शुक्रवार को उसका शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पत्नी शारदा देवी, पुत्री शिल्पी कुमारी, पुत्र अभिषेक कुमार तथा मुन्ना कुमार समेत अन्य स्वजनोंं के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक के दरवाजे पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। बताया जाता है कि राजेश्वर प्रसाद आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में मछली बीज तैयार करने वाली कंपनी में काम करता था। वे घर से करीब 40 दिन गांव के राजन प्रसाद तथा राजेश कुमार को कंपनी में कार्य करने के लिए साथ लेकर गए थे। बताया जाता है कि आठ मार्च को तालाब के पास किसी काम से गए थे तभी उनका पैर फिसलने के कारण तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई। उनके साथियों ने मोबाइल से काल कर घटना की जानकारी स्वजनों को दी तथा एंबुलेंस से शव लेकर आने की बात कही। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों के अनुसार राजेश्वर प्रसाद काफी मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्ति था। वह किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता था। उसका किसी से विवाद नहीं था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पति की मौत के बाद पत्नी व बच्चे हुए बेसहारा :

राजेश्वर प्रसाद के पिता की मौत पूर्व में हो चुकी है। पिता की मौत के बाद राजेश्वर प्रसाद के कंधे पर परिवार के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी। अब उसकी मौत के बाद पत्नी के कंधे में बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेवारी आ गई है। इसके सभी बच्चे नाबालिग हैं। यह सोच उसकी पत्नी रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी। वहीं उसके चीत्कार से वहां उपस्थित लोगों की आंखें भर जा रही थीं।

दरवाजे पर शव रख स्वजन कर रहे ठीकेदार का इंतजार :

बताया जाता है कि राजेश्वर प्रसाद आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में मोतिहारी निवासी एक ठीकेदार के अंदर में रहकर मछली बीज उत्पादन कंपनी में काम करता था। राजेश्वर प्रसाद के शव लेकर दो चालक एंबुलेंस से शुक्रवार को बसंतपुर पहुंचे। ग्रामीण एंबुलेंस व चालक को रोककर ठीकेदार को काल कर मोतिहारी से बुला रहे थे, लेकिन ठीकेदार द्वारा आने में आनाकानी की जा रही थी। समाचार प्रेषण तक ग्रामीण एंबुलेंस व चालक को रोककर रखे हुए थे तथा ठीकेदार के आने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार ठीकेदार से फोन के माध्यम से बात हो रही थी।