परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव की अध्यक्षता में ” बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ” के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक श्रम परिवर्तन पदाधिकारी स्नेहजीत द्वारा मुखिया, पंचायत सचिव, मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक तथा अन्य संबंधित लोगों को मजदूरों को चिह्नित कर उन्हें मजदूरों का निबंधन करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि उपरोक्त योजना में वैसे सभी मजदूरों का निबंधन किया जाएगा जो ग्रामीण, दूर दराज के क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य, मजदूरी करते हों।
निबंधन के पश्चात किसी मजदूर की कार्य करते समय मृत्यु होने पर चार लाख रुपये तथा सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपये, दुर्घटना होने पर 37 हजार 500 तथा पूर्ण रूप से कोई अंग भंग दुर्घटना में होने पर 7500 रुपये देने का प्रावधान है। इसी प्रकार अन्य कई योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के क्रम में एक श्रमिक राजापुर निवासी मेहनत मांझी के पुत्र नंदलाल मांझी का निबंधन किया गया। इस मौके पर बीडीओ रज्जन लाल निगम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।