परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को महाराजगंज अवर निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने प्रखंड के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मतदाताओं का डोर टू डोर पारदर्शिता के साथ मतदाताओं का सर्वे करने,मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन करने की जानकारी दी गई। इस दौरान अवर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि अहर्ता तिथि एक अक्टूबर 2023 तथा एक जनवरी 2024 के आधार पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह, नाम हटाने के लिए प्रपत्र सात तथा नाम में सुधार करने के लिए प्रपत्र आठ भरा जाएगा।
मतदाताओं की संख्या में जहां लिंगानुपात कम है उसे पूरा करना होगा। उन्होंने बीएलओ को बीएलओ एप से ही डोर टू डोर सर्वे करने और कार्य पारदर्शिता के साथ ससमय करने की सलाह दी। इस मौके पर सीओ पूनम दीक्षित, डाटा आपरेटर नीलू कुमार, प्रदीप कुमार, मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार राय, राजकिशोर शर्मा, प्रतिभागी संजय कुमार प्रसाद, दिनेश प्रसाद, विभा देवी, ममता कुमारी, ब्रह्मा प्रसाद, अजीत राम, सुधीर कुमार, इंदु देवी आदि उपस्थित थे।