बसंतपुर: ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, एक की मौत

0
  • पटना व सीवान की तरफ आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा
  • ट्रक चालक फरार होने में सफल हो गया
  • लोगों ने पीछा कर ट्रक को कब्जे में लिया
  • 03 घंटे के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-पटना हाईवे पर कोड़र गांव के समीप शनिवार को ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है। मृतक बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोड़र निवासी रंभू प्रसाद का पुत्र आकाश कुमार (21 वर्ष) है। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को तीन घंटे जाम रखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोरर निवासी आकाश कुमार घर से मुरा पेट्रोल पंप पर तेल लाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। बाइक पर बैठा दूसरा युवक कोड़र गांव के ही स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद के पुत्र बुद्धन कुमार (22 वर्ष)जख्मी हो गया। दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा कर कब्जे में ले लिया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हालांकि ट्रक चालक फरार होने में सफल हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुर्घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क उतर गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इससे पटना व सीवान की तरफ आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार व थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मशक्कत कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इससे पहले एसडीओ संजय कुमार ने अविलंब मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ योजना की राशि देने का आश्वासन दिया। साथ ही हरसंभव मदद करने को कहा है। एसडीओ के आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे के बाद जाम हटा। सीओ भगवानपुर हाट ने मृतक के परिजनों को तत्काल बीस हजार नगद राशि दी। मृत युवक मां-बाप का इकलौता पुत्र था। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मृतक के परिजन दहाड़ मार रो रहे थे। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ गांव के लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी।