✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: बसंतपुर थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव व खोरीपाकर बाजार पर यूपी पुलिस ने छापेमारी कर हत्या मामले में भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सारण जिले के मशरक थाने से उन्हें इस बात की सूचना दी गई थी कि यूपी पुलिस को बसंतपुर क्षेत्र में हत्या मामले में गिरफ्तारी करनी है. उनके द्वारा मदद का भी आश्वासन दिया गया. लेकिन यूपी पुलिस गिरफ्तार कर दोनों को साथ ले गई. बाद में 10 से 15 की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे व इसकी सूचना दी. जब यूपी पुलिस से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि वे हंगामे की वजह से बसंतपुर पुलिस से सहयोग नहीं मांगे.
जानकारी के अनुसार यूपी के कानपुर जिले के बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही यूपी के ही फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के दयापुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के बेटे देश दीपक की 1 जून को गला रेत हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा थाने से महज तीन सौ मीटर दूर उसके कमरे में लूटपाट भी की गई थी. सिपाही की हत्या के बाद यूपी पुलिस की छह टीमें खुलासे के लिए लगाई गई. बरवां खुर्द गांव की युवती के मोबाइल नंबर का लोकेशन घटना के दिन सिपाही देश दीपक के घर के नजदीक मिला. इतनी सूचना मिलने के बाद यूपी पुलिस ने युवती को बरवां खुर्द उसके घर से व उसके भाई को खोरीपाकर स्थित चाय दुकान से गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई. गिरफ्तारी की सूचना व घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है.