- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नल जल योजना
- पानी के रिसाव से ग्रामीणों को परेशानी
परवेज अख्तर/सिवान: बिहार में नीतीश सरकार द्वारा चलायी जा रही नल जल योजना की दुर्गति अब दिनोंदिन उजागर हो रही है। वैसे तो इस स्कीम के तहत यह प्रचार किया गया था कि लोगों को अब स्वच्छ जल मिलेगा लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी इस योजना ने अब लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इसका एक नजारा प्रखंड के बैजू बरहोगा गांव के वार्ड संख्या 12 में देखने को मिल रहा है। जहां टंकी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नल जल योजना की पोल खुल गई है। अब वहां पानी भी लीक हो रहा है जो लोगों को परेशान कर रहा है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना विफल साबित हो रही है। पानी टंकी का सही देख-रेख नहीं होने और घटिया पाइप व अन्य सामग्री इस्तेमाल करने के कारण नल जल योजना बेमतलब साबित हो रहा है। गांव के ही कुछ ग्रामीण विजय सिंह, उदय सिंह, नंद सिंह, कामेश्वर सिंह, टुकर सिंह आदि का कहना है नल जल योजना में काफी भ्रष्टाचार हुआ है व रुपए का बंदरबांट हुआ है। जिसके कारण न तो लोगों को साफ पानी मिल रहा है और नहीं समय पर पानी की सप्लाई हो रही है। इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। सरकार यह महत्वाकांक्षी योजना पूरी तरह विफल है।