बसंतपुर में जिला परिषद प्रत्याशी के पति को लगी गोली, पटना रेफर

0
  • हथियार दिखाने के दौरान हुई फायरिंग
  • घायल जिला परिषद पति समेत तीन थाने के दागी कर रहे थे आपस में हथियार खरीद फरोख्त को लेकर बातचीत
  • घटना देर शाम की और अल सुबह हुई पुलिस को जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना इलाके से एक हाईटेक खबर सामने उभर कर आ रही है कि जहां जिला परिषद प्रत्याशी के पति जो खुद को गोली के शिकार हो गए हैं।जिला परिषद प्रत्याशी के पति को गोली हथियार दिखाने के दौरान लगी है।घायल बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी जिला परिषद प्रत्याशी पति स्वर्गीय जोगिंदर प्रसाद उर्फ भगत जी के पुत्र महेंद्र प्रसाद हैं।घटना के बाद चोरी चुपके उन्हें इलाज के लिए सोमवार की रात में हीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर लाया गया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिवान सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और सदर अस्पताल में भी घायल जिला परिषद प्रत्याशी पति महेंद्र प्रसाद का आंशिक रूप से इलाज कर उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए रातो रात पीएमसीएच भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

siwan sadar hospital

जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला परिषद प्रत्याशी पति महेंद्र प्रसाद समेत तीन लोग जो अपने गांव के नजदीक हथियार की खरीद-फरोख्त के लिए आपस में बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान हथियार की गोली फायरिंग हो गई और गोली महेंद्र प्रसाद को जा लगी,जिससे महेंद्र प्रसाद घायल हो गए।यहां बताते चले कि महेंद्र प्रसाद व अन्य दो लोग जो आपस में बात कर रहे थे,वे सभी लोग थाने के दागी व्यक्ति हैं,जिनके विरुद्ध थाने में कई संगीन मामले पूर्व से ही दर्ज हैं।बताते चलें कि घायल महेंद्र प्रसाद जो बसंतपुर इलाका के जिला परिषद संख्या 38 के उम्मीदवार पूजा देवी के पति महेंद्र प्रसाद हैं।जो गुजरात में एक कपड़ा उद्योग में काम करते हैं,जो कुछ दिन पहले पंचायती चुनाव के बिगुल फूंकने के मद्देनजर  गांव आया हुए थे और प्रत्येक दिन अपने क्षेत्रों में डोर टू डोर दौरा भी जारी रखा था लेकिन इसी बीच सोमवार की देर शाम अपने गांव के नजदीक हथियार की खरीद-फरोख्त वास्ते वे अपने तीन साथियों के साथ बातचीत कर रहे थे की इस दौरान हथियार से गोली फायरिंग हो गई जिससे उन्हें गोली जा लगी।

रात की घटना और सुबह में पुलिस को जानकारी

hatya mamla

महेंद्र प्रसाद को सोमवार की देर शाम गोली लगी और उन्हें चोरी चुपके बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनके साथियों द्वारा लाया गया और वहां से रेफर के बाद उन्हें सिवान सदर अस्पताल लाया गया और सदर अस्पताल के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया है।यहां सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इतनी बड़ी घटना घटित के बावजूद भी पुलिस को इसकी जानकारी एक हाईटेक ड्रामा बनाकर मंगलवार की अलसुबह दी गई आखिर क्यों ?इसी संदेह के आधार पर जब पुलिस ने अपनी अनुसंधान तेज की तो पता चला की घटना कुछ और तथा पुलिस को जानकारी कुछ और दी जा रही है।बहरहाल चाहे जो हो उक्त घटना को लेकर क्षेत्रों में तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म है। और पुलिस भी अपनी अनुसंधान तेज करते हुए घटना के हरेक पहलुओं पर तू डाल डाल तो मैं पात पात वाली कहानी चरितार्थ करने में बसंतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार बाज नहीं आ रहे हैं।