परवेज अख्तर/सिवान:- बड़हरिया के महबूबछपरा गांव में जर्जर हो चुका बिजली का तार टूटकर गिरने लगा है. इससे ग्रामीणों में व्याप्त है.विदित हो कि महबूबछपरा गांव के पूर्व शिक्षक भोला यादव के घर समीप शुक्रवार को बिजली का 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने सवारियों से भरा वाहन बाल-बाल बच गया.नहीं बड़ा हादसा हो जाता.
भारतीय सबलोग पार्टी के जिलाध्यक्ष व बीडीसी सदस्य फहीम आलम ने बड़हरिया विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर जर्जर तार बदलने की मांग करते हुए कहा है कि विद्युत विभाग को कई बार मौखिक व लिखित शिकायत करने के बावजूद विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.उन्होंने कहा है कि इसके पूर्व भी तार गिरता रहा है व इसकी चपेट में आने से कई मवेशियों की जान जा चुकी है. ये तार इतने जर्जर हो चुके हैं कि कभी -भी गिरकर बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं. फिलहाल,तार गिरने महबूबछपरा गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है.