- सभागार भवन के सौंदर्यीकरण के बाद बीडीसी की बैठक
- 2 साल बाद बैठक बुलाने पर विधायक जताई आपत्ति
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, कुमकुमपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार सुमन तथा बैजुबर होगा के मुखिया संदेश महतो ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी से जानना चाहा कि प्रखंड में लगभग 20 शिक्षक ऐसे कार्यरत हैं, जो 5 या 6 माह पर एक दिन स्कूल आते हैं और उनके वेतन का भुगतान होते रहता है, क्या ऐसे शिक्षकों की जानकारी आपको है? एमडीएम का चावल विद्यालय के सभी बच्चों को क्यों प्राप्त नहीं होता है। इस पर बीईओ द्वारा गोलमटोल जवाब दिए जाने पर सदस्य भड़क गए।
विधायक ने कहा कि शिक्षा को व्यवसाय बना दिया गया है।बैठक में जल जीवन हरियाली पर चर्चा की गई। विधायक ने दो साल बाद बीडीसी की बैठक बुलाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। बैठक में जो पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे उन पर बीडीओ द्वारा वरीय पदाधिकारियों से निलंबन की कार्रवाई की मांग की गई। उसके बाद प्रवासियों को राशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया। इस मुद्दे पर मुखिया मुकेश कुमार सुमन तथा संदेश महतो द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इस पर विधायक ने भी बाहरी लोगों को राशन नहीं मिलने की शिकायत की। बाढ़ प्रभावित लोगों का आंकलन इस हफ्ते पूरा कर लेने और मुआवजा उपलब्ध कराने की बात सीओ सुनील कुमार ने कही। एक प्रश्न के जवाब में बीडीओ मो. आशिफ ने बताया कि राशन कार्ड के लिए जितने भी आवेदन आए थे, अनुमंडल कार्यालय को भेज दिया गया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन ने कोरोना और स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के सहयोग से ही सफलता हासिल की गई है। जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज बसंतपुर में पाए गए थे और सबों ने कोरोना को पराजित कर दिया। जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने इस पर सहमति जताई। समाचार प्रेषण तक कार्रवाई जारी थी। मौके पर उपप्रमुख कन्हैया यादव, पीओ नीरज कुमार पांडेय, एसआइ शैलेंद्र कुमार राय, मुखिया रंजू सिंह, संजू देवी, बीडीसी मनौवर हुसैन, राजेश कुमार, मनोज प्रसाद, क्यामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।