परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी को मतदान कर अच्छे प्रतिनिधि चुनाव करने का संकल्प दिलाया गया। दारौंदा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रीता देवी ने शपथ दिलाया कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शपथ लेने वालों में अनि भगवान तिवारी, बीएओ सतीश कुमार, जीपीएस सुनील कुमार, जेएसएस संजीत कुमार, सीआई ध्रुवदेव मांझी, पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी उमाशंकर सिंह, जहांगीर असरफ, बृजकिशोर सिंह, विवेक कुमार, विकास मित्र द्वारिका राम, मुन्ना यादव आदि शामिल थे । आंदर प्रखंड मुख्यालय के सीओ रामईश्वर राम की अध्यक्षता में शपथ दिलाई गई। इस मौके परे अजितेश श्रीवास्तव, त्रिलोकी श्रीवास्तव, अरुण कुमार, अजय सिंह, सोनू कुमार, मनु कुमार यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जावेद अख्तर, रघुनाथ प्रसाद्, विवेक कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, ऋषिकेश सिंह, विजय कुमार चौबे, संदीप कुमार सहित अंचल और प्रखंड कार्यलय के सभी कर्मी मौजूद उपस्थित थे । हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों में जागरूकता लाने के लिए छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। इसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल थे। प्रभातफेरी विभिन्न विद्यालयों द्वारा निकाली गई। साथ ही प्रखंड मुख्यालय में कर्मियों को शपथ दिलाई गई। हसनपुरा में बीडीओ दीपक कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गई तथा कर्मियों को शपथ पत्र भरवा शपथ दिलाई गई। बड़हरिया प्रखंड कार्यलय में प्रमुख रीता देवी, बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश बीडब्लूओ प्रकाश प्रिय रंजन, बीपीआरओ कृष्णा राम,पीपीएस रविशुक्ला के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई तथा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कमलेश कुमार राम, जमा अहमद रिजवी,सुशील कुमार पंडित, बलिराम प्रसाद, विजय कुमार दास, लक्ष्मी देवी, वीणा देवी, गीता देवी, पूनम देवी, तरन्नुम आरा, आशा देवी सहित दर्जनों बीएलओ, डीलर एवं विद्यालय के बच्चे समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीडीओ ने दिलाई शपथ
विज्ञापन