मामला बभनौली पंचायत का
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत में सात निश्चय योजना में काफी अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है. बीडीओ के भौतिक सत्यापन तथा अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश के बाद भी कार्य में लापरवाही बरती गयी है. जिसके बाद बीडीओ ने पंचायत सचिव को वार्ड पांच, सात, 12 के वार्ड सचिव तथा वार्ड सदस्य पर एफआईआर करने का निर्देश दिया है.
प्राथमिकी दर्ज करते हुए बीडीओ ने तीन दिनों के भीतर रपट तलब किया है. बताते चले की मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत 14 जुलाई को बभनौली पंचायत के उक्त वार्डों में नल जल योजना को लेकर भौतिक सत्यापन किया गया था. जिसमें किसी भी वार्ड में पेयजल की उपलब्धता ग्रामीणों को नहीं मिली है. यही नहीं इस दौरान कई खामिया भी पायी गयी. इसके बाद भी 15 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद उसके कार्य में रुचि नहीं लिया गया. बीडीओ ने इसे प्रशासनिक आदेश की आवहेलना माना है. .