परवेज़ अख्तर/सिवान:
प्रखंड कार्यालय परिसर से शुक्रवार को मतदाता जागरुकता रथ को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केंद्र पर जहां 2015 एवं 2019 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा हो उस क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर्मी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। मतदाता जागरुकता रथ से मतदान केंद्र संख्या 187 से लेकर 198 तक जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
कर्मी रमेंद्रनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि एक दिन में दो पंचायत में मतदान जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पिनर्थु कला एवं करसौत पंचायत के विभिन्न गांवों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान मतदाताओं को वोट डालने के तरीके सिखाए गए। वीवीपैट, बैलेट पेपर आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह, जीपीएस सुनील कुमार, सेक्टर पदाधिकारी रवींद्र कुमार, वेदप्रकाश शर्मा, विनोद कुमार सिंह, दीपशिखा कुमारी, राजीव कुमार, अशोक सिंह, विनय शर्मा, उमेश पंडित आदि उपस्थित थे।