परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद शम्शी अहमद ने गुरुवार को प्रखंड के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। वह सबसे पहले मध्य विद्यालय करजनिया पहुंचे। वहां उन्होंने शिक्षक और छात्र उपस्थिति को देखने के बाद उपस्थित छात्रों का भौतिक सत्यापन किया। विद्यालय में मध्याह्न भोजन की स्थिति और स्टॉक की जांच की। उन्होंने बच्चों को पुस्तक की राशि का स्थानांतरण की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की। इसके बाद वे मध्य विद्यालय बड़गांव पहुंचे। वहां भी उन्होंने शिक्षक-छात्र उपस्थिति पंजी के अलावा अवकाश पंजी की जांच की। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की। बता दें कि बड़गांव विद्यालय में एक शिक्षिका को लेकर ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों के बीच तनातनी चल रही है। ग्रामीण शिक्षिका को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस संदर्भ में भी उन्हें शिक्षकों ने पूरी स्थिति से अवगत कराया।
बीडीओ ने दो विद्यालयों का किया निरीक्षण
विज्ञापन