विधानसभा चुनाव ले बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के प्रशिक्षण कक्ष में सोमवार को बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी से संबंधित बिदुवार जानकारी ली। बीडीओ ने मतदाताओं की सुविधा तथा भयमुक्त चुनाव कराने की प्राथमिकता पर बल देते हुए कहा कि चुनाव आयोग चुनाव शांति पूर्ण कराने तथा मतदाताओं के सभी सुविधाओं पर नजर रखी हुई है। उन्होंने दिव्यांग, महिला तथा भेद्य बूथों पर विशेष फोकस किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दिव्यांग, महिला वोटरों तथा कमजोर वर्ग के वोटरों के साथ-बूथों की पहचान पर हमेशा नजर रखें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, सड़क, भवन, रैंप तथा वीटीआर पर भी चर्चा की। बैठक में 166 पुराने तथा 67 नए मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन की समीक्षा की। साथ दिव्यांग वोटरों की सुविधा पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह , बीसीओ अभय गुप्ता, सेक्टर पदाधिकारियों ने अफजल अहमद, बबलू कुमार, आलोक कुमार त्रिपाठी, चंदन कुमार तिवारी, मनोज कुमार, विजय ठाकुर, जितेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार शुक्ला, बाल्मीकि सिंह आदि उपस्थित थे।