परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने के अभियान के अंतर्गत मंगलवार को राछोपाली पंचायत के शामपुर मुसहरटोली में विशेष अभियान चलाकर शौचालय निर्माण के लिए खोदाई का कार्य कराया गया। बीडीओ ने कहा कि बड़हरिया प्रखंड को घर से बाहर शौच मुक्त बना कर ही दम लेंगे। इसके लिए युद्ध स्तर पर शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड के राछोपाली पंचायत में 327 मुसहर परिवार निवास करते हैं, जिनमें शौचालय की उपलब्धता नगण्य थी। विशेष अभियान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने कार्यक्रम पदाधिकारी मो. अजहरुद्दीन, बीडब्लूओ प्रकाश प्रिय रंजन,जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी, पीपीएस रवि शुक्ला के साथ प्रखंड के सभी सीएलटी एस,आवास सहायक तथा रोजगार सेवक की टीम बनाकर सभी मुसहर परिवारों को शौचालय का महत्व समझाने के साथ उन्हें शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि प्रखंड में व्यापक पैमाने पर शौचालय निर्माण कार्य के साथ एमआइएस एवं भुगतान का कार्य किया जा रहा है। शौचालय निर्माण के पश्चात भुगतान में कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए ऑपरेटर की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया राजू सिंह, जिला पार्षद माधो सिंह, प्रखंड प्रमुख रीता देवी, प्रदीप सिंह, सुदिश सिंह के साथ सभी डीलर, सभी वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बीडीओ ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
विज्ञापन