परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के जसौली मे नाला निर्माण एवं ईंटकरण में अनियमितता की शिकायत पर पचरुखी बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी एवं प्रमुख शहनाज खातून तथा उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा ने गुरुवार को अचानक जसौली भारती टोला गांव पहुंचे जांच की। जसौली के वार्ड नंबर 14 स्थित भारती टोला में चल रहे नाला निर्माण का निरीक्षण किया। साथ गांव में हुए ईंटकरण का भी जायजा लिया। दरअसल स्थानीय ग्रामीणों ने विकास कार्यों में अनियमितता का शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि पुराने नाले के ऊपर मात्र 10 इंच की जोड़ाई कर नया नाला का रूप देने की कोशिश की जा रही है। वहीं बीडीओ ने नाला निर्माण एवं ईंटकरण को देखने के बाद काफी असंतुष्ट दिखे। स्थानीय ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि हाल ही में हुए ईंटकरण का एक बड़ा हिस्सा करीब तीन फीट नीचे धंस गया। मगर शिकायत करने के बाद भी कोई सुन नहीं रहा है। वहीं पचरुखी प्रमुख शहनाज खातून और उपप्रमुख ओमप्रकाश मिश्र भी जसौली भारती टोला पहुंच ग्रामीणों से बात किया। ग्रामीण लोगों में घटिया निर्माण को लेकर काफी आक्रोश था। ग्रामीण महिला प्रभावती देवी ने प्रमुख से ढेर सारी शिकायतें की। प्रमुख शहनाज खातून और उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नाला निर्माण में घटिया सामग्री मिलावट की जांच को पहुंचे बीडीओ
विज्ञापन