परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार राज्य संयुक्त सेवा महासंघ के बैनर तले शुक्रवार को कालबद्ध प्रोन्नति के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए समय की मांग करने पर अबतक समय नहीं दिए जाने से नाराज होकर आंदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत शुक्रवार को बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के जिला संयोजक बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि संघ से जुड़े जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने महासंघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर काम कर अपना विरोध प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि महासंघ के संयोजक शशांक शेखर सिन्हा के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सरकारी कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस महासंघ में बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार पुलिस सेवा संघ, बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार वित्त सेवा संघ, बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ सहित बाइस संघ शामिल हैं. बीडीओ डॉ. कुमार ने बताया कि समयबद्ध प्रोन्नति के मुद्दे को लेकर महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए समय की मांग की गई थी, लेकिन उनके द्वारा अबतक समय नहीं दिए जाने से सभी संघों के पदाधिकारी व कर्मी सरकार की इस बेरुखी से दुःखी और आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर एकजुटता का प्रदर्शन किया जाएगा.